मुरादाबाद, 31 मई (हि.स.)। पाकबड़ा थाना क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री एवं अवैध शस्त्र धारक की फोटो वायरल होने पर आरोपितों को पकड़ने पहुंची पुलिस टीम पर हमला हो गया था। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने शुक्रवार को एक महिला सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक नगर अखिलेश भदौरिया ने बताया कि गुरुवार को थाना पाकबड़ा पुलिस को गांव नंगला बनवीर निवासी बाबू सिंह के घर पर अवैध रूप से शराब के धंधे की सूचना मिली थी। इसके अलावा बाबू सिंह के बेटे का एक फोटो अवैध शस्त्र के साथ कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस सूचना पर एसआई लोकेमा कुमार, सिपाही विक्रांत सारण, प्रवीन कुमार और महिला पुलिसकर्मियों की टीम ने गुरुवार दोपहर ढाई बजे छापा मारा। पुलिस जांच पड़ताल कर रही थी, तभी बाबू सिंह के परिजन भड़क गए।
आरोप है कि बाबू सिंह और उसके परिवार वालों ने दरोगा और दोनों सिपाहियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपितों ने पथराव भी किया। इतना ही नहीं दरोगा और दोनों सिपाहियों को बंधक बनाकर उन्हें पीटा गया। मारपीट में सिपाही प्रवीन कुमार और विक्रांत सारण लहुलुहान हो गए। दरोगा लोकेश कुमार को मामूली चोट आई। दरोगा लोकेश कुमार महिला पुलिसकर्मियों को लेकर किसी तरह वहां से बाहर निकलकर अपनी जान बचायी। थाने पर सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना पाकबड़ा एसएचओ सतेंद्र सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस टीम ने वहां लाठी फटका कर भीड़ को खदेड़ा। बंधक बनाए गए सिपाही विक्रांत सारण और प्रवीन कुमार को आरोपियतों के चंगुल से मुक्त कराया। दोनों को आनन-फानन में दिल्ली रोड पाकबड़ा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले में एक महिला समेत 10 आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।
एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस ने एक महिला सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपितों की भी तलाश की जा रही है। सभी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।