गंगोत्री हाइवे पर डबरानी के पास गिरी चट्टान, एक की मौत, तीन घायल

Share

उत्तरकाशी, 31 मई (हि.स.)। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डबरानी के पास शुक्रवार को पहाड़ से चट्टान गिरने के कारण एक-दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है और तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं।

जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने राहत एवं बचाव टीमों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। घटना में तीन घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, आपदा क्यूआरटी टीम, राजस्व टीम घटना स्थल पहुंची और राहत-बचाव कार्य किया।