नई दिल्ली, 28 मई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने स्वातंत्र्य वीर सावरकर को उनकी जयंती पर आज नमन किया। भाजपा ने एक्स हैंडल पर लिखा, ” मां भारती के वीर सपूत, प्रखर राष्ट्रवादी नेता, ओजस्वी वक्ता एवं समर्पित समाज सुधारक विनायक दामोदर सावरकर जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन।”
उल्लेखनीय है कि इस साल मार्च में विनायक दामोदर सावरकर के जीवन पर केंद्रित हिंदी बायोपिक (जीवनी फिल्म) रिलीज हो चुकी है। इसका निर्देशन, सह-लेखन और सह-निर्माण रणदीप हुड्डा ने किया है। उन्होंने इस फिल्म में सावरकर की भूमिका निभाई है। स्वातंत्र्य वीर सावरकर का जन्म 28 मई 1883 को हुआ था।