बालिका का हत्यारा भेजा जेल

Share

मीरजापुर, 20 मई (हि.स.)। जिगना थाना क्षेत्र के एक गांव में बालिका की हत्या के आरोपी युवक को पुलिस ने सोमवार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।

मीराजपुर निवासिनी महिला ने नाबालिक पुत्री के अपहरण के सम्बन्ध में अज्ञात के विरूद्ध 12 मई को तहरीर दी थी। विवेचना के क्रम में पुलिस को 14 मई को गांव में ही स्थित बालिका के दूसरे घर में रखी उपली में उसका शव प्राप्त हुआ था। जिगना पुलिस ने इलेक्ट्रानिक व भौतिक साक्ष्य संकलित करते हुए सोमवार को घटना से सम्बन्धित प्रकाश में आए युवक बड़कू उर्फ गोविन्द पुत्र शिव प्रसाद निवासी मुराजपुर को उसके घर से गिरफ्तार किया।

प्रभारी निरीक्षक जिगना शैलेश कुमार राय ने बताया कि पंजीकृत अभियोग में साक्ष्यों के आधार पर विधिक कार्रवाई करते हुए हत्यारोपी को जेल भेजा गया।