जबलपुर, 17 मई (हि.स.)। तिलवारा थाना अंतर्गत जोधपुर पड़ाव के पास शुक्रवार को एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक के लहराने से वहां उपस्थित लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई, किंतु एक साइकिल सवार उसकी चपेट में आ गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई। वहीं ट्रक के चालक को गंभीर अवस्था में मेडिकल में भर्ती कराया गया है। मौके पर तिलवारा पुलिस पहुंची है।