कानपुर के दो थाना क्षेत्रों में छात्र समेत दो लोगों ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Share

कानपुर, 17 मई (हि.स.)। कमिश्नरेट के दो थाना क्षेत्रों में शुक्रवार को एक छात्र समेत दो लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पहली घटना पनकी थाना क्षेत्र की है। यहां पर किराये के मकान में रहकर पढ़ाई कर रहे ग्यारहवीं के छात्र ने फांसी लगा ली। दूसरी घटना बिठूर थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

एसीपी तेज बहादुर सिंह ने शुक्रवार को बताया कि पनकी थाना क्षेत्र के सुंदर नगर निवासी शिवराज पाल ने पुलिस को सूचना दी कि मेरे मकान पर किराये पर रहकर पढ़ाई करने वाले ग्यारहवीं के छात्र ने आत्महत्या कर ली। इस सूचना पर चौकी प्रभारी पनकी मंदिर श्रवण कुमार तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फील्ड यूनिट की मदद से साक्ष्य को एकत्र करते हुए शव को फांसी के फंदे से नीचे उतरवाया गया।

17 वर्षीय छात्र सागर कटियार पंखे के कुंडे में फंदा बनाकर फांसी लगाकर खुदकुशी की है और उसके परिजनों को जानकारी दे दी गई है। परिजनों के आने पर शव का पंचानामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। चौकी प्रभारी का कहना है कि परिजनों की ओर से अभी किसी प्रकार की तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

दूसरी घटना बिठूर थाना क्षेत्र के मंधना की है। एसीपी अभिषेक पाण्डेय ने बताया कि 46 वर्षीय आशीष प्रजापति मंधना बिजली घर के पास नई बस्ती के रहने वाले थे। शुक्रवार को उसने पंखे के कुंडे से फांसी का फंदा लगाकर घर के अंदर आत्महत्या कर ली। फॉरेंसिक टीम के साथ पुलिस ने साक्ष्य एकत्र किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।