गाजियाबाद,03 मई (हि.स.)। नगर निगम ने श्वान पंजीकरण को लेकर कड़ी कार्यवाही प्रारंभ कर दी है, जिसके लिए विभाग अधिक से अधिक श्वान रजिस्ट्रेशन तथा पंजीकरण के लिए जन जागरूकता अभियान भी चला रहा है। इसी कड़ी में निगम ने अजनारा इंटीग्रेटेड सोसाइटी में श्वान मालिक से पंजीकरण न कराने पर दस हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया है। साथ ही श्वान मालिकों से समय से डॉग रजिस्ट्रेशन करने की अपील भी की है।निगम अभी तक छह हजार से अधिक पालतू श्वान का रजिस्ट्रेशन कर चुका है।
नगर निगम नवीन पंजीकरण के लिए नियम अनुसार गाजियाबाद नगर निगम एक हजार रुपये प्रति श्वान तथा नवनीकरण के लिए 500 प्रति स्वान शुल्क वसूल रहा है, रजिस्ट्रेशन न करने वाले स्वान मालिकों से जुर्माना भी वसूल रहा है।
नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक ने बताया कि उप मुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ अनुज ने बताया कि ऐसे श्वान जो बीमार हैं विकलांग हैं तथा देसी श्वान है उनके लिए रजिस्ट्रेशन निशुल्क है।