मुरादाबाद, 03 मई (हि.स.)। जिले के थाना कुंदरकी क्षेत्र निवासी महिला ने थाना पुलिस को तहरीर में बताया था कि दहेज की मांग पूरी न होने पर उसके पति ने शादी के दस माह बाद ही तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। इस मामले में थाना पुलिस ने शुक्रवार को पति समेत छह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
थाना मैनाठेर प्रभारी सवेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित पति सरफराज, उसके भाई शाहनवाज व असफाक, मां नसरीन, भाभी फरहाना और बहन अमरीन के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, मारपीट, तीन तलाक में केस दर्ज किया गया है। डोमघर निवासी शमा की शादी 08 जुलाई 2023 को मैनाठेर के सुंदरपुर गांव निवासी सरफराज से हुई थी। इसके बाद से ही पति ने दहेज की मांग शुरू कर दी थी। मांग पूरी न होने पर तीन तलाक देकर उसे घर से निकाल दिया था।