राष्ट्रपति मंगलवार से उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगी

Share

नई दिल्ली, 22 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 23 से 24 अप्रैल तक उत्तराखंड का दौरा करेंगी।

राष्ट्रपति भवन ने सोमवार को बताया कि 23 अप्रैल को राष्ट्रपति एम्स ऋषिकेश के चौथे दीक्षांत समारोह की शोभा बढ़ाएंगी। उसी शाम वह ऋषिकेश में गंगा आरती में शामिल होंगी।

राष्ट्रपति 24 अप्रैल को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी, देहरादून में भारतीय वन सेवा (2022 बैच) के प्रशिक्षु अधिकारियों के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी।