बेटे की मौत के सदमे में मां ने फांसी लगाकर दी जान

Share

जालौन, 14 अप्रैल (हि.स.)। थाना सिरसा कलार क्षेत्र के जखा गांव में 50 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों ने बताया कि दो माह पूर्व इकलौते बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। दुनिया से बेटे के जाने का मां को सदमा लगा और इसी वजह से रविवार को यह कदम उठाया है।

पुलिस के मुताबिक जखा निवासनी शिवराज की पत्नी शांति (50) के इकलौते पुत्र गौरव गौर (28) की कुठौंद में दो माह पूर्व सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। आठ दिन पहले गौरव की दादी का भी देहांत हो गया था और 20 अप्रैल को भंडारा होना था। शिवराज अपनी मां के भंडारे की आमंत्रण बांटने अन्य गावों गया था। घर में गौरव की मां शांति अकेली थी। उसी दौरान उसने बाहर का दरवाजा बंद कर कमरे में फांसी लगा ली। शिवराज जब घर आया तो बहुत चिल्लाने पर भी भीतर से दरवाजा नहीं खोला तो उसने दरवाजा तोड़ा। कमरे में गया तो पत्नी शांति का शव फांसी के फंदे से लटका देखकर उसके होश उड़ गये। इधर सूचना पाकर जब पुलिस पहुंची तब तक परिवार के लोग शव का अंतिम संस्कार कर चुके थे।