गुंडा एक्ट के आरोपित को एक माह के लिए पुलिस ने किया जिला बदर

Share

हरिद्वार, 08 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनावों को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए पुलिस अपराधियों पर लगाम कसने का कार्य कर रही है। इसी कड़ी में पथरी पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर गुंडा एक्ट के आरोपित को जिले की सीमा से एक माह के लिए जिलाबदर किया।

पुलिस ने आरोपित गुलजार पुत्र लियाकत निवासी ग्राम गाडोवाली थाना पथरी, हरिद्वार को जनपद हरिद्वार की सीमा से जनपद बिजनौर की सीमा में छोड़ा। पुलिस ने आरोपित को इस समय सीमा में हरिद्वार की सीमा के अंदर प्रवेश नहीं करने की हिदायत दी है।