औरैया, 07 अप्रैल (हि.स.)। जलूपुर हाईवे पर जसवंतपुर निवासी एक बाइक सवार किशोर की रविवार को सड़क हादसे में मौत हो गई। एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी अजीतमल में भर्ती कराया।
अयाना थाना क्षेत्र के जसंतपुर निवासी कल्लू (16) अपनी बाइक में पेट्रोल डलवाने जलूपुर हाईवे स्थित पेट्रोल पंप पर गया था। उसके साथ गांव निवासी शिवम पीछे बैठा था। पेट्रोल लेकर वापस लौटते समय विशाल ढाबा के पास बाइक कानपुर की ओर से आ रहे डंपर में सामने से भिड़ गई। बाइक डंपर के नीचे फंस गई। कल्लू डंपर के नीचे फंसकर करीब 50 मीटर तक घसीटता हुआ चला गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि शिवम उछलकर दूर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद चालक डंपर को ढाबे पर खड़ा कर फरार हो गया। घटना की सूचना पर मुरादगंज चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार ने मौके पर पहुंचकर घायल को एंबुलेंस सीएचसी पहुंचाया।
सूचना पर कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह व सीओ अजीतमल राम मोहन शर्मा ने पहुंचकर भीड़ को हटाया और शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।