छतरपुर, 2 अप्रैल (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक अगम जैन की नशा विरोधी मुहिम के तहत खजुराहो थाना पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की है। बताया गया है कि खजुराहो पुलिस द्वारा की गई इस छापामार कार्यवाही में अंग्रेजी और देशी शराब की करीब ढाई सैकड़ा पेटियां जप्त हुई हैं, जिनकी कीमत लाखों में है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर खजुराहो थाना प्रभारी ने मंगलवार को अपनी टीम के साथ ग्राम खर्रोही में छापामार कार्यवाही की है। पूलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम खर्रोही के एक व्यक्ति द्वारा बड़ी मात्रा में अवैध शराब का भंडारण किया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जब संबंधित भवन की तलाशी ली तो यहां से पुलिस को अंग्रेजी और देशी शराब की करीब 250 पेटियां मिलीं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है। जब्त शराब की कीमत 5 लाख से अधिक आंकी गई है।