नई दिल्ली, 01 अप्रैल (हि.स.)। कांग्रेस पार्टी को बड़ी राहत मिली है। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि वो कांग्रेस पार्टी के खिलाफ इनकम टैक्स के रिअसेसमेंट के ताजा नोटिस का चुनाव के समय कोई निरोधात्मक कार्रवाई नहीं करेगी।
केंद्र सरकार की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने जस्टिस बीवी नागरत्ना की अध्यक्षता वाली बेंच से कहा कि अभी चुनाव का समय चल रहा है, लिहाजा वे इन पैसों की रिकवरी को लेकर कोई कार्रवाई नहीं करेंगे।
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने मेहता से पूछा कि क्या आपने जो डिमांड नोटिस भेजा है, उसे स्थगित कर रहे हैं। तब मेहता ने कहा कि नहीं, हम बस इतना कह रहे हैं कि फिलहाल हम चुनाव तक कोई कार्रवाई नहीं करेंगे। मामले की सुनवाई जून के दूसरे हफ्ते में की जाए।
सुनवाई के दौरान कांग्रेस की ओर से वरिष्ठ वकील अभिषेक सिंघवी ने सॉलिसिटर जनरल की दलील पर कहा कि मामले की सुनवाई अगस्त महीने में की जाए, तब तक इनकम टैक्स विभाग कोई कार्रवाई नहीं करे।