ट्रेन से कटकर विवाहिता ने दी जान

Share

औरैया, 01 अप्रैल (हि. स.)। सोमवार को प्राथमिक विद्यालय कछपुरा में पुरस्कार वितरण, व प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम एसएमसी अध्यक्ष सतेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी जगदीश चन्द्र श्रीवास्तव द्वारा सत्र 2023-24 में अपनी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात सत्र में सर्वाधिक उपस्थिति वाले विद्यार्थियों को मेडल पहनाकर प्रोत्साहित किया गया।

प्रधानाध्यापक अजय पाल द्वारा नए सत्र के आरम्भ होने पर कक्षा 1 में नव प्रवेशित बच्चों को तिलक लगाया गया और उनका अक्षरारम्भ करवाकर उन्हें कॉपी व पेन्सिल किट प्रदान की गई l खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा छात्रों से चर्चा के दौरान पूछा गया कि कौन -2 डाक्टर /इंजीनियर तथा अधिकारी बनना चाहता है, इस पर कई छात्रों द्वारा अपनी अपनी रुचि जाहिर की। बच्चों को बताया गया कि आपके पास अपने उद्देश्य की प्राप्ति के लिए एक मूल मंत्र है और वह है लगातार कठिन परिश्रम करते रहना। इस मौके पर संजय कुमार और विपिन कुमार ने बच्चों की समस्याओं से अवगत करवाने के लिए प्रत्येक अभिभावक- शिक्षक बैठक में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया।