टीएमयू स्टूडेंट्स ने की डोप टेस्टिंग लेबोरेट्री की विजिट

Share

– मृतका के पिता ने लगाया आए दिन मारपीट करने का आरोप

मीरजापुर, 1 अप्रैल (हि.स.)। चुनार कोतवाली क्षेत्र के बहेरी गांव स्थित रेलवे ट्रैक सोमवार की सुबह एक विवाहिता ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। जीआरपी के मेमो पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

बहेरी गांव निवासी अलगू पाल की पत्नी लक्ष्मी देवी (35) ने सोमवार की सुबह गांव स्थित रेलवे ट्रैक पर आ रही ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। जीआरपी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच में जुट गई।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चुनार ने बताया कि वाराणसी जनपद के लोहता थाना क्षेत्र के भर्थरा गांव निवासी मृतका के पिता छेदी पाल ने कोतवाली में लिखित तहरीर देकर ससुराल वालों पर पुत्री को आए दिन मारने-पीटने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि उसकी पुत्री लक्ष्मी की शादी अलगू के साथ 12 वर्ष पूर्व हुई थी।

मृतका के पिता ने बताया कि सुबह ही हमारी पुत्री लक्ष्मी ने फोन कर बताया था कि दो दिन से पति, ससुर व देवर उसे मारपीट रहे हैं। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।