देहरादून, 01 मार्च (हि.स.)। देहरादून स्थित राजभवन में तीन दिवसीय वसंतोत्सव-2024 का शुक्रवार को शुभारंभ हो गया है। फूलों की प्रदर्शनी के दीदार के लिए तीन मार्च तक राजभवन में नि:शुल्क प्रवेश की सुविधा रहेगी।
वसंतोत्सव-2024 के शुभारंभ के अवसर पर उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह ने वसंतोत्सव का उद्घाटन किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, मंत्री सतपाल महाराज आदि थे। राज्यपाल ने बताया कि एक मार्च से तीन मार्च तक यह कार्यक्रम चलेगा। इसके तहत आम जनता फूलों की प्रदर्शनी का दीदार कर सकेगी।