गंगनहर में हादसे के बाद गिर गई थी कार, 2 की जान बची, 4 दोस्तों की NDRF कर रही तलाश

Share

मुरादनगर: डिडौली गांव के पास गंगनहर में डूबे 4 दोस्तों का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें गोताखारों के साथ उनकी तलाश कर रही हैं। गंगनहर का पानी कम करने के लिए प्रशासन ने सभी रजवाहे भी खोल दिए हैं, ताकि लापता 2 युवक और 2 युवतियों को ढूंढा जा सके। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि टीम उनकी तलाश कर रही है। सोमवार रात तक उनका कोई सुराग नहीं लगा है।
प्रभारी निरीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि एनडीआरएफ की 2 टीमें निजी गोताखोर के साथ चारों की तलाश कर रही है। जल्द ही टीम उन्हें ढूंढ लेगी। लापता दोस्तों के परिवारवालों का कहना है कि पिछले 24 घंटों से लगातार गंग नहर पटरी पर बैठकर अपनों की तलाश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई नहीं मिला।

जानकारी के अनुसार, जिला मुजफ्फरनगर की राधिकापुरम कॉलोनी में रहने वाले सुखबीर सिंह के बेटे हिमांशु कुमार (20 वर्ष) उत्तराखंड स्थित एक निजी कॉलेज में बीसीए फर्स्ट ईयर के छात्र हैं। शनिवार शाम को हिमांशु अपने दोस्त अनमोल (18 वर्ष), हर्षित (18 वर्ष), कनिका बिंदल (20 वर्ष) व सृष्टि जोशी (20 वर्ष) के साथ एक्सयूवी-500 कार पर सवार होकर देहरादून से दिल्ली के लिए चले थे।

मुजफ्फरनगर से उन्होंने अपने साथ जाट कॉलोनी के निशांत (20 वर्ष) को भी ले लिया। निशांत कृषि विभाग में क्लर्क हैं। मुजफ्फरनगर से कार को निशांत चलाने लगे। शनिवार रात करीब 12:45 बजे कार का एक्सिडेंट हो गया। नहर में गिरते ही कार का गेट खुल गया। इस कारण हिमांशु, निशांत, कनिका और सृष्टि नहर में गिरे और लापता हो गए, जबकि अनमोल और हर्षित किसी तरह कार की छत पर बैठ गए। घटनास्थल पर कुछ देर पहले हुए एक हादसे की वजह से पुलिस की टीम तैनात थी। ऐसे में पुलिसकर्मियों ने उन दोनों को फौरन रस्सी की मदद से बाहर निकाला।