दो गिरफ्तार शराब तस्करी के आरोप में, 200 पेटी शराब बरामद

Share

नोएडा: जनपद के थाना जारचा पुलिस ने देहरा झाल के पास से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर, उनके पास से 200 पेटी हरियाणा मार्का शराब बरामद की है। पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना जारचा पुलिस ने देहरा झाल के पास से हरियाणा के रहने वाले राहुल पुत्र अनिल तथा जसवीर पुत्र ईश्वर सिंह को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 200 पेटी हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब बरामद की है। डीसीपी ने बताया कि तस्कर यह शराब पानी के टैंकरों में छुपाकर तस्करी करते हैं।

डीसीपी ने बताया कि ये लोग जुगाड़ बना कर पानी के टैंकर को आधा-आधा बांट देते हैं। उन्होंने बताया कि आधे टैंकर में पानी भरते हैं, तथा आधे टैंकर में शराब छुपाकर तस्करी करते हैं। उन्होंने कहा अगर पुलिस टैंकरों को चेकिंग के लिए रोकती है तो ये लोग पीछे की तरफ से पानी निकाल कर दिखा देते हैं कि टैंकर में पानी भरा है। उन्होंने बताया कि बरामद शराब की कीमत 10 लाख रुपए है।