भाजपा ने थल सेना दिवस पर वीर सैनिकों को नमन किया

Share

नई दिल्ली, 15 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने थल सेना दिवस पर देश की रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान करने वाले सैनिकों को याद किया। भाजपा ने सोमवार को एक्स हैंडल पर ऐसे वीर सैनिकों को नमन किया है।

भाजपा ने लिखा है, ”अपने अदम्य साहस और शौर्य से मां भारती की रक्षा करने वाले देश के वीर सैनिकों को थल सेना दिवस पर सादर नमन।” उल्लेखनीय है कि यह दिवस देश के पहले कमांडर-इन-चीफ फील्ड मार्शल केएम करियप्पा को श्रद्धांजलि देते हुए 15 जनवरी को भारतीय सैनिकों की बहादुरी, वीरता और निस्वार्थ बलिदान को याद करने के लिए मनाया जाता है।