फिर खटखटाया कोर्ट का दरवाजा निर्भया गैंगरेप के 2 दोषियों ने, पटियाला हाउस कोर्ट में आज होगी सुनवाई

Share

निर्भया गैंगरेप के दो दोषियों पवन और अक्षय की एक याचिका पर आज यानी शनिवार को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई होगी। दोनों के वकील के द्वारा दायर की गई याचिका में कहा गया है कि तिहाड़ जेल के द्वारा अभी तक कागजात नहीं दिए गए हैं जिससे कि अक्षय और पवन के लिए दया याचिका और क्यूरेटिव पेटिशन फाइल किए जाएं।

दोषियों के वकील एपी सिंह ने यह आरोप लगाते हुए कोर्ट में अर्जी लगाई है कि जेल प्रशासन ने अब तक वह दस्तावेज नहीं सौंपे हैं जिनकी अक्षय कुमार सिंह (31) और पवन सिंह (25) के लिए सुधारात्मक याचिका दायर करने के लिए जरूरत है। इस अर्जी पर शनिवार को सुनवाई होने की संभावना है।

शीर्ष अदालत ने हाल ही में दो अन्य मुजरिमों- विनय कुमार शर्मा (26) और मुकेश सिंह (32) की सुधारात्मक याचिका खारिज कर दी थी। चारों मुजरिमों को अदालत के आदेश के अनुसार, एक फरवरी को सुबह छह बजे फांसी पर लटकाया जाना है।

16 दिसंबर, 2012 को दक्षिण दिल्ली में एक चलती बस में 23 वर्षीय एक पैरामेडिकल छात्रा के साथ छह लोगों ने गैंगरेप किया था और उस पर नृशंस हमला किया था। उसके बाद पीड़िता को चलती बस से फेंक दिया गया था।