पुत्र रूप में प्रभु श्रीराम जैसा कोई उदाहरण नहीं : रमेश

Share

-‘रामराज इस कलयुग में’ गीत एलबम का लोकार्पण हुआ

सुलतानपुर, 07जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) के प्रांत प्रचारक रमेश ने यहां श्री राम मंदिर गृह संपर्क अभियान एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमित्त ‘रामराज इस कलयुग में’ गीत एलबम का लोकार्पण किया। उन्होंने कहाकि दुनिया में प्रभु श्रीराम राम जैसा पुत्र का आदर्श उदाहरण कोई नहीं हैं।

नगर के दरियापुर स्थित एक निजी गेस्ट हाउस में रविवार को आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रान्त प्रचारक रमेश,विभाग संघचालक डॉक्टर अरुण कुमार सिंह,सियाराम गुप्ता,गायक अभिषेक शुक्ल संग एलबम का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहाकि प्रभु राम जैसा आदर्श और मर्यादा का उदाहरण दुनिया में कोई नहीं है। जिसके राज्याभिषेक की तैयारी हो रही हो और क्षण भर में उसे वनवास की सूचना मिले और वह सहर्ष तैयार हो जाये। यह मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ही कर सकते हैं। आज का परिवेश होता तो पुत्र न्यायालय की शरण लेकर पिता के विरुद्ध खड़ा हो जाता। उस माता कैकेयी को सबसे पहले साष्टांग प्रणाम करने पहुंचते हैं, जिसके कारण उन्हें वनवास हुआ। उन्होंने कहाकि श्रीराम अन्य चरित्र के भी आदर्श अकेले उदाहरण हैं।

इस अवसर पर संघ के वरिष्ठ प्रचारक राम चन्द्र,विभाग प्रचारक, सह प्रान्त प्रचारक मुनीश, विभाग प्रचारक श्रीप्रकाश, जिला प्रचारक आशीष, डॉ.रमाशकर मिश्र, सह जिला संघचालक अजय गुप्ता, डॉ जेपी सिंह, डॉ विनोद सिंह, डॉ डी एस मिश्र, डॉ पवनेश मिश्र, एच डी राम, सीताशरण त्रिपाठी, डॉ पवन सिंह, डॉ आर.ए.वर्मा, चेयरमैन प्रवीण अग्रवाल एवं रविन्द्र आदि रहे।