प्रांत प्रचारक रौतेला ने घर-घर बांटे अयोध्या से आए अक्षत व पत्रक

Share

फिरोजाबाद, 07 जनवरी (हि.स.)। जसराना के गांव खेरिया शिकमी बहत के शिव मंदिर पर रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल एवं भाजपा के कार्यकर्ताओं ने धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान रामनाम का जाप करने के साथ ही घर-घर जाकर अयोध्या से आए अक्षत और पत्रकों का वितरण किया।

शिवमंदिर पर आयोजित रामधुन कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक डॉ.हरीश रौतेला ने कार्यक्रम की शुरुआत की। शिवमंदिर में पूजा अर्चना करने के साथ ही कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ घर-घर जाकर अयोध्या से आए अक्षत और पत्रक का वितरण किया।

वितरण करते हुए सभी से 22 जनवरी को भव्य दिवाली मनाने का आवाह्न किया। ग्रामीणों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रांत प्रचारक ने कहा 500 वर्षों के बाद अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनने जा रहा है। संजीव कुमार ने आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम के दौरान विशेष यादव, ब्लॉक प्रमुख संध्या लोधी, मानवेंद्र प्रताप सिंह, डॉ.उम्मेद सिंह राजपूत, नीलकमल यादव, दलवीर सिंह तौमर, रिषी सिसौंदिया, गोपाल शुक्ला, प्रमोद कुमार, मदनलाल शास्त्री, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, राघवेंद्र सिंह मौजूद रहे।