08 जनवरी 2024 को सूर्योदय के समय की ग्रह स्थिति
ग्रह स्थिति
सूर्य धनु में
चंद्र वृश्चिक में
मंगल धनु में
बुध धनु में
गुरु मेष में
शुक्र वृश्चिक में
शनि कुंभ में
राहु मीन में
केतु कन्या में
लग्नारंभ समय
मकर 07.14 बजे से
कुंभ 09.01 बजे से
मीन 10.34 बजे से
मेष 12.04 बजे से
वृष 13.44 बजे से
मिथुन 15.42 बजे से
कर्क 17.56 बजे से
सिंह 20.12 बजे से
कन्या 22.24 बजे से
तुला 00.34 बजे से
वृश्चिक 02.49 बजे से
धनु 05.05 बजे से
सोमवार 2024 वर्ष का आठवां दिन
दिशाशूल पूर्व ऋतु हेमन्त।
विक्रम संवत् 2080 शक संवत् 1945
मास पौष (दक्षिण भारत में मृगशीर्ष) पक्ष कृष्ण
तिथि द्वादशी 23.59 बजे को समाप्त।
नक्षत्र अनुराधा 22.03 बजे को समाप्त।
योग गण्ड 02.56 बजे रात्र को समाप्त।
करण कौलव 12.29 बजे तदनन्तर तैतिल 23.59 बजे को समाप्त।
चन्द्रायु 24.0 घण्टे
रवि क्रान्ति दक्षिण 22° 20Ó
सूर्य दक्षिणायन
कलि अहर्गण 1871852
जूलियन दिन 2460317.5
कलियुग संवत् 5125
कल्पारंभ संवत् 1972949123
सृष्टि ग्रहारंभ संवत् 1955885123
वीरनिर्वाण संवत् 2550
हिजरी सन् 1445
महीना जमादि उस्सानी
तारीख 25