नई दिल्ली, 01 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नए साल की शुरुआत दक्षिण भारत के दो दिवसीय दौरे से करेंगे। प्रधानमंत्री 2 और 3 जनवरी को तमिलनाडु, लक्षद्वीप और केरल में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह जानकारी साझा करते हुए कहा कि अगले दो दिनों में तमिलनाडु, लक्षद्वीप और केरल में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रमों की शुरुआत तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली से होगी, जहां भारतीदासन विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित करूंगा। एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का भी उद्घाटन किया जाएगा। साथ ही अन्य विकास कार्यों का भी शुभारंभ किया जाएगा।