युवती ने गंगनहर में लगाई छलांग, मौत

Share

हरिद्वार, 14 दिसंबर (हि.स.)। एक युवती ने आज गंगनहर में पुल से छलांग लगा दी। इससे युवती की मौत हो गई। मृतका की पहचान नहीं हो पाई है।

कलियर थाना क्षेत्र के बाजूहेड़ी पुल से एक युवती ने आज गंगनहर में छलांग लगा दी। युवती के नहर में छलांग लगाता देख वहां लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। गांव वालों ने मशक्कत के बाद युवती को नहर से निकाला और रुड़की सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। मृतका की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृतका के हाथ पर एस लिया है।