हरिद्वार, 14 दिसंबर (हि.स.)। किराया अधिक लेने पर ग्राहक के साथ झगड़ा कर रहे होटल मैनेजर का पुलिस ने शांतिभंग में चालान कर दिया है।
थाना भगवानपुर पुलिस को होटल एमडीवाई के मैनेजर का होटल में आये ग्राहकों से किराया ज्यादा लेने के कारण झगड़ा करने की सूचना मिली। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची तो होटल मैनेजर अभिषेक पुत्र करशेन निवासी नन्हेडा थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार ग्रहकों के साथ झगडा व अभ्रद व्यवहार कर रहा था। पुलिस ने होटल मैनेजर को समझाने का प्रयास किया, किन्तु होटल मैनेजर की गुंडागर्दी बंद नहीं हुई। पुलिस ने शांतिभंग होने का अंदेशा देखते हुए होटल मैनेजर का शांतिभंग में चालान कर दिया।