आज स्वदेशी ही विकसित भारत का मंत्र : डा. राजीव कुमार

Share

– स्वदेशी जागरण मंच ने बाबू गेनू सैद जी की पुण्यतिथि पर आयोजित की विचार गोष्ठी

मुरादाबाद, 13 दिसम्बर (हि.स.)। स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में स्वदेशी के प्रथम बलिदानी बाबू गेनू सैद जी की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में बुधवार को जिला रोजगार सृजन केंद्र दिल्ली रोड पर गोष्ठी सम्पन्न हुई। गोष्ठी का प्रारंभ बाबू गेनू जी को श्रद्धांजलि एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर हुआ।

गोष्ठी में अखिल भारतीय सह विचार विभाग प्रमुख डा. राजीव कुमार ने स्वदेशी आंदोलन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि स्वदेशी आंदोलन गांधी जी के नमक सत्याग्रह से शुरू होकर 1991 में स्वदेशी जागरण मंच की स्थापना के साथ आगे बढ़ा और अब यह एक जन आंदोलन बन गया है। आज स्वदेशी ही विकसित भारत का मंत्र है।