गृह कलह से तंग महिला ने फांसी लगाकर दी जान

Share

मीरजापुर, 13 दिसम्बर (हि.स.)। जिगना थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर हंसवार गांव निवासी एक महिला ने गृह कलह से तंग आकर बुधवार को फांसी लगा आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस महिला के शव को कब्जे में आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।

रामपुर हंसवार गांव निवासी कमलेश सरोज की पत्नी खुशबू (28) ने आज अपने कमरे में फांसी लगा जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजन के अनुसार, महिला की शादी वर्ष 2020 में हुई थी। महिला को दो बच्चे फूलगेंदा (02), दूसरा छह माह का अबोध बालक है। सूचना पर पहुंचे पुलिस के उच्चाधिकारी, फारेंसिक टीम व जिगना थाना पुलिस मृतका के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।