विधायक निधि से शहीदों के नाम पर होगा स्मारक द्वार का निर्माण

Share

मीरजापुर, 10 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले के मंत्री आशीष पटेल के विधायक क्षेत्र विकास निधि योजना के अंतर्गत छानबे ब्लाक के जिगना ग्राम में शहीद रवि सिंह स्मारक द्वार एवं हलिया क्षेत्र के पटेहरा ग्राम में शहीद केशरी सिंह स्मारक द्वार का निर्माण किया जाएगा। मंत्री ने इन दोनों के तत्काल निर्माण के लिए मीरजापुर के जिलाधिकारी को पत्र लिखा है।

छानबे ब्लॉक के जिगना ग्राम में जिगना फ्लाई ओवर के प्रारंभिक स्थल पर शहीद रवि सिंह स्मारक द्वार का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा हलिया ब्लॉक के पटेहरा ग्राम में शहीद केशरी सिंह स्मारक द्वार का निर्माण किया जाएगा।

मीरजापुर के गौरा गांव के लाल रवि सिंह 17/18 अगस्त 2020 को कश्मीर के बारामुला में आंतकवादियों के साथ भारतीय सेना की मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। वहीं हलिया ब्लाक के बिलरा पटेहरा गांव के निवासी केशरी सिंह 9 दिसम्बर 1971 को बांग्लादेश की मुक्ति के लिए पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध के दौरान बहादुरी से लड़ते हुए शहीद हो गए थे।