वाहन चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, 10 बाइकें बरामद

Share

हरिद्वार, 10 दिसंबर (हि.स.)। जनपद में हो रही वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने और पुरानी घटनाओं के खुलासे के लिए एसएसपी के दिए गए अल्टीमेटम के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चोर गिरोह के सदस्यों को दबोचने में सफलता हासिल की है।

चोरी किए गए वाहनों की बरामदगी के कोतवाली लक्सर में गठित पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरा फुटेज टटोलकर कुआखेड़ा चैकपोस्ट के पास से 02 आरोपितों को चोरी की बाइक के साथ दबोचा। दोनों से पूछताछ में पकड़ी गई कुछ दिन पहले कस्बा बाजार से चोरी करने की बात आरोपितों ने कबूली। आरोपितों से पूछताछ में उनकी निशानदेही पर चोरी की अन्य 09 बाइकें भी बरामद की गईं। इन बाइकों में से 4 बाइकों के संबंध में कोतवाली लक्सर में चोरी का मुकदमा दर्ज है। पकड़े गए आरोपितों ने पूछताछ में अपने नाम 25 वर्षीय साजिद पुत्र इसरार निवासी रायपुर थाना कोतवाली लक्सर और 19 वर्षीय लक्ष्मण पुत्र मामचंद निवासी मोहम्मदपुर बुजुर्ग थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार बताए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।