ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग

Share

हरिद्वार, 10 दिसंबर (हि.स.)। देर रात्रि एक विद्युत ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई। इसकी सूचना पर चेतक पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। घंटों की मशक्कत के बाद टीम ने आग पर काबू पाया। हादसा नगला इमरती गांव के पास हुआ। गनीमत रही की आग से कोई जन हानि नहीं हुई।

शनिवार की देर रात्रि लक्सर रोड स्थित नगला इमरती गांव के पास रखे विद्युत ट्रांसफर में अचानक से आग लग गई। आग ने कुछ ही समय में भीषण रूप धारण कर लिया। ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग की जानकारी किसी ने सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को दी। चेतक पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन विद्युत लाइन चालू रहने के चलते पानी नहीं डाला जा सका। इस दौरान पास में पड़ी रेत को डालकर आग पर घंटों की मशक्कत के बाद काबू पाया गया। ट्रांसफर में आग लगने की शॉर्ट सर्किट के कारण संभावना जतायी जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ट्रांसफार्मर में आग लगने के कारण इलाके में बिजली गुल रही।