फास्ट टैग टोल टैक्स कटने के मोबाइल पर आए मैसेज घर में खड़ी कार के

Share

चंडीगढ़। हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग के इंस्पेक्टर पवन आहुजा हैरान हैं। उनकी कार घर पर खड़ी है, पर मोबाइल पर लगातार टोल टैक्स कटने के मैसेज आ रहे हैं। हैरानी इन बात की है कि जब कार टोल बैरियर से गुजरी ही नहीं तो टोल टैक्स कट कैसे रहा है? इस बारे में वे पुलिस को शिकयत देंगे।

हिसार में पुरानी सब्जी मंडी के पास रह रहे आहुजा के पास एक ऑल्टो कार है, जो कई दिनों से घर से बाहर ही नहीं निकाली गई। कार के घर में खड़े होने के बावजूद सुबह से दोपहर तक उसके मोबाइल पर अलग-अलग 4 मैसेज आए। इन सभी मैसेज में यही कहा गया कि उसकी कार पर लगे फास्टैग के जरिये अलग-अलग समय में टोल से रुपये कटे हैं।

पहले उसके पास धरारी जाटान टोल प्लाजा से 35 रुपए कटने, फिर धरेर अजीजपुर टोल प्लाजा से 35 रुपए कटने, इसके बाद इसी टोल प्लाजा से 15 रुपए कटने और चौथी बार धरारी जाटान टोल प्लाजा से 20 रुपए कटने का मैसेज आया। लगातार आ रहे मैसेज से परेशान हो कर आहुजा ने गुरुग्राम में रह रहे अपने बेटे को इस बारे में सूचना दी। जांच करने पर पता चला कि जिस टोल से रुपये काटे गए हैं, वह राजस्थान में किसी जिले का है।