16HCRI21 विदिशा: युवक ने रेलवे ब्रिज से छलांग लगाई, तारों से टकराकर झुलसकर नीचे गिरा
विदिशा, 16 सितंबर (हि.स.)। एक व्यक्ति ने अज्ञात कारण के चलते आत्मघाती कदम उठाया, युवक ने रेलवे स्टेशन पर बने फूट ब्रिज के ऊपर से नीचे खड़ी ट्रेन पर छलांग लगा दी। जिससे युवक रेलवे के ओवर हेड इक्यूपमेंट से टकराकर गंभीर रूप से झुलस गया। घटना की जानकारी लगते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल युवक को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, शनिवार को विदिशा रेलवे स्टेशन पर बने फुट ब्रिज से एक व्यक्ति नीचे खड़ी छत्तीसगढ़ ट्रेन के ऊपर कूद गया। इसी दौरान युवक ट्रेन को विद्युत सप्लाई करने वाली ओवर हेड इक्यूपमेंट से टकरा गया। जिससे उसे करंट लग गया, करंट लगने से युवक बुरी तरह से झुलस गया। युवक के इस आत्मघाती कदम से स्टेशन पर हड़कंप पहुंच गया।
घटना की जानकारी लगते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल युवक को उठाकर जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है। जीआरपी के वीरेंद्र सिंह रावत ने बताया व्यक्ति का नाम अशोक है और बह खंडवा का रहने वाला है, व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है। अभी अभी खुलासा नहीं हो पाया है किस कारण से व्यक्ति ने यह कदम उठाया है।