ग्वालियरः कुशवाह ने तीन नल-जल योजनाओं सहित एक दर्जन विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन

Share

16HREG293 ग्वालियरः कुशवाह ने तीन नल-जल योजनाओं सहित एक दर्जन विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन

ग्वालियर, 16 सितंबर (हि.स.)। उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह ने शनिवार को मुरार जनपद पंचायत के विभिन्न ग्रामो में नल-जल योजनाओं एवं अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गाँवों में भी शहर जैसी बुनियादी सुविधाओं का विस्तार कर रही है, जिससे गाँववासियों को शहर की ओर पलायन न करना पड़े, बल्कि शहरवासी गाँव की तरफ लौटें। उन्होंने यह भी कहा कि कच्चे घरों में रह रहीं लाड़ली बहनाओं के लिये प्रदेश सरकार पक्के घर बनवायेगी।

कुशवाह ने जिन विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया, उनमें ग्राम डोंगरपुर ताल (सुमेरपाड़ा) मुरार में लगभग 20 लाख रुपएयेकी लागत से मूर्तरूप लेने जा रही नल जल योजना व ग्राम खोदूपुरा (सरसपुरा) मुरार में 20 लाख 43 हजार रुपये लागत की नल जल योजना का भूमिपूजन शामिल है। इसके अलावा उन्होंने ग्राम सुमेरपाड़ा में 23 लाख 13 हजार रुपये लागत की नल जल योजना सहित लगभग 31 लाख 13 हजार रुपये लागत के आधा दर्जन विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। कुशवाह ने इसी कड़ी में ग्राम धनेली पहुँचकर लगभग 31 लाख 37 हजार रुपये लागत के चार विकास कार्यों की सौगातें दीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार ने मुरार क्षेत्र के ग्रामों में सड़कों का जाल बिछाने के साथ-साथ घर-घर नल से जल, चौबीस घंटे बिजली, सीएम राईज स्कूल और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की व्यवस्था की है।

डोंगरपुर ताल, खोदूपुरा, सुमेरपाड़ा व धनेली में आयोजित हुए विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में जनपद पंचायत मुरार के अध्यक्ष दिलराज सिंह किरार व कुँवर सिंह जाटव सहित सरदार सिंह परिहार, हाकिम सिंह परिहार, रामनाथ राणा व अवधेश जाटव सहित अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।

कोई भी लाड़ली बहन कच्चे घर में नहीं रहेगी

राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने विकास कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में मौजूद लाड़ली बहनाओं को भरोसा दिलाया कि सरकार किसी भी लाड़ली बहना को कच्चे घर में नहीं रहने देगी। प्रदेश सरकार ने इसके लिये “मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना” बनाई है। जिसके तहत कच्चे घरों में रहने वाली बहनों के पक्के घर सरकार बनवायेगी। उन्होंने कहा सरकार ने लाड़ली बहनाओं को 450 रुपये में गैस सिलेण्डर देने का निर्णय भी लिया है। लाड़ली बहना योजना के तहत वर्तमान में 1250 रुपये प्रतिमाह सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जिन्हें बढ़ाकर तीन हजार रुपये तक किया जायेगा।