नोएडा: सेक्टर-151ए में बनने वाले गॉल्फ कोर्स व हेलिपोर्ट के लिए नोएडा अथॉरिटी जल्द ही टेंडर जारी कर सकती है। डीपीआर (डिटेल प्रॉजेक्ट रिपोर्ट) बनाने के लिए काम चल रहा है। अथॉरिटी में इस समय इन दोनों प्रॉजेक्ट का ड्राफ्ट फाइनल करने की तैयारी चल रही है। अथॉरिटी के पैनल में शामिल कंपनियों से इस ड्राफ्ट के आधार पर गॉल्फ कोर्स का प्रजेंटेशन मांगा जा रहा है। सप्ताह भर में प्रजेंटेशन लेकर इस ड्राफ्ट को फाइनल किया जाएगा। 15 जनवरी के बाद होने वाली बोर्ड बैठक में इन दोनों प्रॉजेक्ट के फाइनल एस्टिमेट को पेश किया जाएगा।
बता दें कि 27 सितंबर को हुई बोर्ड बैठक में अथॉरिटी ने सेक्टर-151ए में गॉल्फ कोर्स व हेलिपोर्ट बनाने को मंजूरी दी थी। इस इलाके इंवेस्टर्स का आकर्षण बढ़ाने की वजह से यह दोनों प्रॉजेक्ट अथॉरिटी की प्राथमिकता में हैं। इसी के चलते जल्द से जल्द टेंडर जारी करने के लिए अथॉरिटी प्रयासरत है। पिछले दो महीने से अथॉरिटी इन दोनों प्रॉजेक्ट को टेंडर की प्रक्रिया तक लाने के लिए इसके ड्राफ्ट व डिजाइनिंग पर काम कर रही है। अब संभावित ड्राफ्ट तैयार हो चुका है। इस ड्राफ्ट को अगले 2-3 दिन में अथॉरिटी के पैनल में शामिल कंपनियों को भेजा जाएगा। कंपनियों से सप्ताह भर में प्रजेंटेशन मांगा जाएगा। प्रजेंटेशन आते ही ड्राफ्ट को फाइनल किया जाएगा। संभावित एस्टिमेट तैयार करके 15 जनवरी के बाद होने वाली बोर्ड बैठक में इसे पेश करने की तैयारी है, ताकि इसका डिजाइन तैयार कराने की प्रक्रिया का काम आगे बढ़े और जल्द से जल्द टेंडर जारी किया जा सके।
कोट
ड्राफ्ट व एस्टिमेट का काम अगले सप्ताह पूरा कर लिया जाएगा। इसके लिए पैनल में शामिल कंपनियों से प्रजेंटेशन भी मांगा गया है। यह काम होते ही 15 जनवरी के बाद होने वाली बोर्ड बैठक में एस्टिमेट रखा जाएगा। एस्टिमेट फाइनल होने के बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी।
-केके अग्रवाल, जीएम, नोएडा अथॉरिटी