शिवपुरी : 13 अवैध हथियार व 26 राउंड के साथ पकड़े गए हथियार तस्कर

Share

15HREG241 शिवपुरी : 13 अवैध हथियार व 26 राउंड के साथ पकड़े गए हथियार तस्कर

– शिवपुरी की पुलिस को मिला अवैध हथियारों का जखीरा

शिवपुरी, 15 सितंबर (हि.स.)। शिवपुरी की कोतवाली पुलिस ने एक हथियार तस्कर गिरोह को पकड़ा है। पुलिस ने हथियार की तस्करी करने वाले चार आरोपियों को पकड़ा है जो बुरहानपुर से अवैध हथियार लेकर शिवपुरी और उसके आसपास इसकी सप्लाई करते थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों को पकड़ा है। अब पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। चारों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

एक पत्रकारवार्ता के दौरान बताया शिवपुरी एसपी रघवुंश सिंह भदौरिया ने बताया कि पकड़े गए चारों आरोपी बुरहानपुर के रहने वाले किसी हथियार तस्कर से खरीदकर असला लाते थे और क्षेत्र में बेचते थे। चारों आरोपी हथियार की खेप लेकर बुरहानपुर से किसी वाहन में सवार होकर शिवपुरी पहुंचे थे। इसी दौरान पुलिस द्वारा पकड़े गए। इस मामले में अब पुलिस पकडे गए आरोपियों की निशानदेही पर बुरहानपुर के हथियार तस्कर पहुंचने का प्रयास करेगी। पुलिस द्वारा पकडे गए आरोपी अकबर शाह पुत्र शेरु शाह (37) निवासी ग्राम राजगढ़ थाना तेंदुआ, राकेश चिढ़ार पुत्र रफू रिढ़ार (36) निवासी ग्राम गोंधारी थाना तेंदुआ, साकित वर्मा पुत्र महेश वर्मा (29) निवासी ग्राम खरई थाना तेंदुआ, आकाश रजक पुत्र कल्ला रजक (22) निवासी आजाद नगर लाल माटी शिवपुरी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

पुलिस ने बताया है कि इन चारों आरोपियों को मुखबिर की सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस ने रातौर चौराहे से पकड़ा है। शिवपुरी एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया ने बताया कि कोतवाली प्रभारी विनय यादव को सूचना मिली थी कि चार बदमाश हथियारों के साथ रातौर चौराहे पर खड़े हैं। पुलिस टीम ने दबिश देकर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों के पास से 6 पिस्टल, 6 देशी कट्टे, 1 रिवाल्वर के साथ दो राउंड पिस्टल, 22 राउंड 315 बोर कट्टे के, 2 राउंड रिवाल्वर के बरामद किए हैं। पकड़े गए सभी आरोपी शिवपुरी जिले के रहने वाले हैं।