13HREG322 ग्वालियर ग्रामीण क्षेत्र के चार मेले अब सरकार लगाएगीः भारत सिंह कुशवाह
– राज्य मंत्री कुशवाह ने किया भगवान आशुतोष महादेव मेला का शुभारंभ
कहा- मेला हमारी सांस्कृतिक पहचान, आयोजन में सरकार करेगी हर संभव मदद
ग्वालियर, 13 सितंबर (हि.स.)। मेला हमारी सांस्कृतिक पहचान है। मेलों के आयोजन से मेलजोल बढ़ता है। साथ ही आपसी भाईचारा व एकता मजबूत होती है और प्रगति के नए रास्ते खुलते हैं। इस बात को ध्यान में रखकर प्रदेश सरकार द्वारा मेलों के आयोजन के लिये आर्थिक मदद दी जा रही है।
यह विचार उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह ने बुधवार को ग्राम बंधौली में भगवान आशुतोष महादेव मेला के उद्घाटन कार्यक्रम में व्यक्त किए। मंत्री कुशवाह की पहल पर बंधौली में इस साल राज्य शासन के तीर्थ स्थान एवं मेला प्राधिकरण के तत्वावधान में बंधौली का यह मेला लगाया गया है। उन्होंने कहा बंधौली के अलावा ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भदावना, कुलैथ और बिल्हारी वाली माता पर लगने वाले मेले भी राज्य शासन द्वारा लगाए जाने का निर्णय लिया गया है।
राज्य मंत्री कुशवाह ने कहा कि इस साल मेले के आयोजन पर सरकार ने तीन लाख रुपये की धनराशि खर्च की है। अगले साल से इस मेले को और भव्य रूप प्रदान किया जायेगा। मेले में उत्कृष्ट सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। उन्होंने कहा कि मेले में इस साल दंगल भी शासकीय खर्चे पर आयोजित हो रहा है। अगले साल से इस मेले के आयोजन पर पाँच लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
इस अवसर पर उन्होंने जानकारी दी कि मुरार ग्रामीण क्षेत्र के प्रसिद्ध भदावना तीर्थ स्थल को पर्यटन के लिहाज से विकसित करने का निर्णय भी सरकार ने लिया है। इसके लिये डेढ़ करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई है। उन्होंने कहा केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा मुरार ग्रामीण क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के लिये बड़ी धनराशि उपलब्ध कराई है, जिसकी बदौलत क्षेत्र में बड़ी-बड़ी सड़कों का जाल बिछा है। साथ ही हर गाँव में घर-घर अब नल की टोंटी से पानी मिलने लगा है। लाड़ली बहना व किसान सम्मान निधि जैसी योजना क्रांतिकारी साबित हो रही हैं। उन्होंने इस अवसर पर किसानों से प्राकृतिक खेती अपनाने का आह्वान भी किया।
कार्यक्रम में संतश्री ऋषभदेवानंद महाराज समेत लाल टिपारा व रानी घाटी गौशालाओं के संतजन तथा माँ अहिल्यादेवी बोर्ड के अध्यक्ष राजेन्द्र पाल व जनपद पंचायत मुरार के अध्यक्ष दिलराज किरार सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मंचासीन थे। भगवान आशुतोष महादेव मंदिर परिसर बंधौली में चौदस से शुरू हुए दो दिवसीय मेले के पहले दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुँचे। भगवान महादेव के दर्शन करने के बाद श्रद्धालुओं ने मेला परिसर में लगी दुकानों पर जमकर खरीददारी की।
बंधौली से हीरी-सिहारा तक बनेगी डामरीकृत सड़क
मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने बंधौलीवासियों को खुशखबरी सुनाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने बंधौली से हीरा – सिहारा मार्ग पर डामरीकृत सड़क मंजूर कर दी है। जल्द ही इस सड़क का भूमिपूजन किया जायेगा।