13HREG50 घर पर अकेले रह रही महिला को लगा करंट, मौत
कानपुर, 13 सितम्बर (हि.स.)। साढ़ थाना क्षेत्र के छतेरुआ गांव के एक परिवार में बुधवार सुबह उस वक्त कोहराम मच गया, जब बीती देर रात करंट की चपेट में आने से घर पर अकेले रह रही महिला की मौत हो गई। मामले की जानकारी होने के दौरान पड़ोसियों ने मृतका के परिजनों को इस घटना की सूचना दी।
छतेरुआ गांव निवासी विनय तिवारी पत्नी साधना और दो बेटों के साथ रहते हैं। विनय इन दिनों वृंदावन दर्शन करने के लिए गए थे। दोनों बेटे दूसरे शहर में काम कर रहे हैं। घर पर पत्नी साधना तिवारी थीं जो मंगलवार की देर शाम आंगन में पंखा लगाकर सोई हुई थीं। रात में बारिश के चलते उन्होंने पंखा उठाया तो वह करंट की चपेट में आ गईं और मौत हो गई। बुधवार को जब वह काफी देर तक नहीं निकलीं तो पड़ोसियों ने छत के सहारे देखा तो आंगन में मृत पड़ी मिलीं। इस पर ग्रामीणों ने पुलिस और परिजनों को जानकारी दी। घटना की जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया और पति व बेटे गांव आ रहे हैं। ग्रामीण विकास तिवारी ने बताया कि परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है।