भाजपा ने ट्रांसपोर्ट नगर में चलाया ‘मेरा माटी मेरा देश’ अभियान

Share

13HREG138 भाजपा ने ट्रांसपोर्ट नगर में चलाया ‘मेरा माटी मेरा देश’ अभियान

–नगर निगम की स्व घोषित हाउस टैक्स के कैम्प का आयोजन

प्रयागराज, 13 सितम्बर (हि.स.)। शहर पश्चिमी विधानसभा के ट्रांसपोर्ट नगर में ‘मेरा माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के तहत चावल और मिट्टी एकत्रित कर अभियान चलाया गया। इसके बाद नगर निगम की स्व घोषित हाउस टैक्स के लिए कैम्प का आयोजन किया गया।

बुधवार को पार्षद रिया सुनील केसरवानी के नेतृत्व में घर-घर जाकर भाजपा की रीति एवं नीति का प्रचार प्रसार कर मटके में चावल और मिट्टी एकत्रित कर अभियान को सफल बनाने का प्रयास किया गया। तत्पश्चात महापौर गणेश केसरवानी के प्रयास से शुरू हुई नगर निगम प्रयागराज की योजना स्व घोषित हाउस टैक्स प्रक्रिया को सुलभ बनाने के लिए एक बड़े कैम्प का आयोजन किया गया,जिसमें क्षेत्र के नागरिकों ने हाउस टैक्स की प्रक्रिया में अपने बिल का सुधार करवाया तथा फूड लाइसेंस निर्गत करने के लिए भी नगर निगम के तमाम अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के रूप में काशी प्रांत के महामंत्री संतोष सिंह पटेल व पार्षद प्रतिनिधि सुनील केसरवानी पप्पू, राजेश केसरवानी, आकाश गुप्ता, संजय कुशवाहा, दिग्विजय सिंह, पवन गुप्ता, राजेश जायसवाल, धनीराम शर्मा, अमरजीत सिंह, अमित मिश्रा एवं नगर निगम से अधिकारी स्वाति सिंह व ममता चौधरी उपस्थित रही।