12HPHO5 फोटो: मां बगलामुखी की पूजा के उपरांत नलखेड़ा से प्रारंभ हुई जन आशीर्वाद यात्रा
शाजापुर, 12 सितंबर (हि.स.)।भारतीय जनता पार्टी की मालवा क्षेत्र की जन आशीर्वाद यात्रा मंगलवार को मां बगलामुखी मंदिर में पूजन-अर्चन के उपरांत नलखेड़ा से प्रारंभ हुई। मध्य प्रदेश शासन के मंत्री डॉ. मोहन यादव, सांसद रोडमल जी, यात्रा प्रभारी बंशीलाल गुर्जर, सहयात्रा प्रभारी डॉ. तेज बहादुरसिंह चौहान, जिलाध्यक्ष ज्ञानसिंह गुर्जर एवं प्रदेश सह मीडिया प्रभारी सचिन सक्सेना ने मंदिर में पूजा-पाठ कर पार्टी की जीत का आशीर्वाद मांगा। यहां से यात्रा प्रारंभ होकर नादली, कडेली जोड़ होकर छापीहेड़ा पहुंची। यहां रथ सभा को संबोधित करते हुए मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की सफलता का ही परिणाम है कि सड़कों पर पुष्प लिए जनता जन आशीर्वाद यात्रा के स्वागत को आतुर है। जनता के उत्साह से मध्यप्रदेश में फिर से भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड बहुमत से सरकार बनेगी।