12HREG334 भोपाल से जयपुर जा रहे निजी हेलिकॉप्टर की गुना में इमरजेंसी लैंडिंग
गुना, 12 सितंबर (हि.स.)। भोपाल से जयपुर जा रहे एक निजी हेलिकॉप्टर की मंगलवार को दोपहर में खराब मौसम के कारण गुना में गुना जिले के कुंभराज इलाके के तलावड़ा के नजदीक आमबेह में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। हेलिकॉप्टर में तीन लोग सवार थे। इनमें एक पायलट और दो इंजीनियर शामिल हैं। करीब सवा घंटे बाद विजीबिलिटी (दृश्यता) मिलने पर हेलिकॉप्टर ने टेकआफ किया।
जानकारी मिलते ही मृगवास थाना प्रभारी जयवीर सिंह बघेल और सनाई चौकी प्रभारी अनिल कदम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पायलट ने उन्हें बताया कि खराब मौसम के कारण इमरजेंसी हेलिकॉप्टर की लैंडिंग कराई गई। अधिकतम दो किलोमीटर की विजिबिलिटी होना चाहिए। लेकिन, खराब मौसम में हेलिकॉप्टर आगे बढ़ाने में समस्या आ रही थी। गांव में अचानक हेलिकॉप्टर लैंड करने की जानकारी लगते ही ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। अपने गांव के समीप पठार पर अचानक उतरे हेलिकॉप्टर को देखने बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। कोई हेलिकॉप्टर का वीडियो बनाने लगा, तो कोई सेल्फी ले रहा था। रिमझिम वर्षा के चलते ग्रामीण छाता लगाकर इस नजारे को देखने पहुंचे। इनमें युवाओं के साथ बुजुर्ग भी शामिल रहे।
मृगवास थाना प्रभारी बघेल ने बताया कि करीब सवा घंटे बाद दृश्यता साफ हुई, तो हेलिकॉप्टर ने जयपुर के लिए उड़ान भरी।