12HREG336 इंदौरः जनसुनवाई में कलेक्टर ने दिव्यांग नव दंपत्ति को दिया शादी का उपहार
– कुल 18 दिव्यांगों को मिली विशेष स्कूटी वाहन, अन्य जरूरतमंदों की भी आवश्यकता के अनुसार हुई मदद
इंदौर, 12 सितंबर (हि.स.)। प्रति मंगलवार की तरह इस बार भी कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई हुई, जिसमें कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने एक नव विवाहित दिव्यांग दंपत्ति को शादी का उपहार दिया। इन्हें मिलाकर मंगलवार को कुल 18 दिव्यांगों को स्कूटी वाहन कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने स्वीकृत किये। साथ ही उन्होंने जनसुनवाई में आये अन्य जरूरतमंदों की समस्याओं को सुनकर उन्हें आवश्यकता के अनुरूप मदद दी।
जनसुनवाई में कलेक्टर जब दिव्यांगों के बीच उनकी समस्या सुनने पहुंचे तो पता चला की वहां एक नव विवाहित दिव्यांग दंपत्ति भी मौजूद है। कलेक्टर ने उनसे चर्चा की। चर्चा के दौरान दिव्यांग अजय सुनहरे ने बताया कि मैंने हाल ही में दिव्यांग पूजा से शादी की है। शादी के मात्र तीन महिने ही हुए हैं। हम दोनों दिव्यांग हैं। मैं एक प्रायवेट फेक्ट्री में मजदूरी करता हूँ। कार्य स्थल पर आने जाने में बेहद मुश्किल आती है। हम बाणगंगा में रहते हैं। घर से फेक्ट्री तीन-चार किलोमीटर दूर हैं। आने-जाने का कोई साधन नहीं हैं। परिवार की स्थिति भी ऐसी नहीं है कि हम कोई वाहन खरीद सकें। कलेक्टर ने गंभीरता से समस्या सुनकर उक्त दिव्यांग दंपत्ति को शादी का तोहफा देते हुये स्कूटी वाहन स्वीकृत की।
इसी तरह जनसुनवाई में पहुंचे सुनीता परस्ते, मो. इमरान, परमेश्वर मुरूमकर, विनोद गवाले, युसूफ पुत्र गुलाम हुसैन, जुगेन्द्र पुत्र कंचनसिंह, गजेन्द्र सिंह, कैलाश धायगुडे, लक्ष्मी गंगराडे, अनीता पुत्री घोडके, शंकरलाल पुत्र भेरू सिंह, शम्भू पुत्र तुलसीराम, बुजा सिसोदिया, विक्रम खेडे, राकेश बामनिया, ममता पुत्री हीरालाल चौहान तथा सरफराज मुलतानी को भी स्कूटी वाहन स्वीकृत किये गये। वहीं, तात्कालिक जरूरतों की पूर्ति के लिये तमन्ना बडोनिया को तीन हजार रुपये, पायल को दो हजार रुपये, दिव्यांग आनंद को तीन हजार रुपये, अर्जुन पुत्र देवीदास को पांच हजार रुपये, उमा जाट को पांच हजार रुपये, सुनीता बाई को 20 हजार रुपये तथा संजू पत्नी आशीष शर्मा को पांच हजार रुपये की मदद रेडक्रॉस से मंजूर की गई।
जनसुनवाई में पूर्व में प्रधानमंत्री आवास सहायता के तहत आवास की सहायता प्राप्त कर चुके दिव्यांग दंपत्ति केदार पटेल पहुंचे। उन्होंने बताया कि मुझे प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुआ है। मेरी आमदानी बेहद कम है। किस्त भरने में भी दिक्कत आ रही है। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने किस्त की राशि कम करने के लिये रेडक्रॉस से दो लाख रुपये की राशि ऋण खाते में जमा करने के निर्देश दिये। इसी तरह कॉकलियर इनप्लांट की मशीन खराब होने पर तकनिकी जांच कराने के निर्देश भी दिये गये। कॉकलियर इनप्लांट की मशीन एक बालक आदित्य सोलंकी को वर्ष 2017 में लगायी गई थी। जनसुनवाई में आज एक बालक जो कि निराश्रित है को 15 हजार रुपये रेडक्रॉस से मंजूर किये गये। साथ ही निर्देश दिये गये कि इस बालक को बाल आर्शीवाद योजना के तहत भी लाभ दिया जाये। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर सपना लोवंशी तथा रोशन राय सहित अन्य अधिकारियों ने भी आवेदकों की समस्याओं को सुनकर उनका यथासंभव निराकरण किया।