इंदौर के कबड्डी खिलाड़ियों को मिलेंगी राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं

Share

12HREG355 इंदौर के कबड्डी खिलाड़ियों को मिलेंगी राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं

– मंत्री सिलावट ने अंतराष्ट्रीय स्तर के जिले के पहले विशाल कबड्डी स्टेडियम निर्माण का किया भूमिपूजन

– राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बने साक्षी

इंदौर, 12 सितंबर (हि.स.)। जिले में कबड्डी के क्षेत्र में मंगवाल को एक नई सौगात मिली। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने अंतराष्ट्रीय स्तर के जिले के पहले विशाल कबड्डी स्टेडियम निर्माण का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर के अनेक खिलाड़ी विशेष रूप से मौजूद रहे। इस स्टेडियम के बन जाने से इंदौर के कबड्डी खिलाड़ियों को अंतराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मिलेंगी। खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करने के लिये सुविधाएं और अवसर स्थानीय स्तर पर ही मिलेंगे।

यह स्टेडियम इंदौर जिले के सांवेर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम डकाचिया में बन रहा है। स्टेडियम के भूमिपूजन कार्यक्रम में प्रख्यात क्रिकेट कामेंटेटर सुशील दोषी, अंतराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी उज्जवला गणवंशी, अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर, जिला पंचायत अध्यक्ष रीना सतीश मालवीय, सांवेर जनपद अध्यक्ष रामकन्या मानसिंह चौहान, इंदौर जनपद अध्यक्ष विश्वजीत सिंह सिसोदिया, गोविंद सिंह चौहान, सुभाष चौधरी, माखन पटेल, हुकम पटेल, रमेश पटेल, प्रेमसिंह ढाबली, रवि बाजपेयी सहित अन्य जनप्रतिनिधि विशेष रूप से मौजूद थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मंत्री सिलावट ने कहा कि अंतराष्ट्रीय सुविधाओं से युक्त जिले का यह पहला स्टेडियम होगा। स्टेडियम बन जाने से खिलाड़ियों को सुविधाएं और अवसर मिलेंगे, जिससे वे राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर इंदौर जिले का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि स्टेडियम में कबड्डी के प्रशिक्षण के लिये प्रशिक्षक की स्थाई व्यवस्था करने के प्रयास भी किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह गर्व का विषय की जिले के डकाचिया ग्राम के तीन खिलाड़ी अंतराष्ट्रीय स्तर पर इंदौर का नाम रोशन कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि इस स्टेडियम के लिये विशेष प्रयास किये गये हैं। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा तीन करोड़ 16 लाख रुपये की मंजूरी मिली है। यह स्टेडियम अंतराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से युक्त रहेगा। स्टेडियम का एरिया 1350 स्केयर मीटर (14531 स्केयर फीट) है। स्टेडियम की क्षमता 500 दर्शकों की बैठने की रहेगी। स्टेडियम में दो कबड्डी ग्राउण्ड होंगे। स्टेडियम में पांच रूम जिसमें बाथरूम/टायलेट भी रहेंगे। स्टेडियम में पांच दुकान पेवेलियन के पीछे वाले भाग में बाहर रहेगी। महिला/पुरूष बाथरूम/टायलेट अलग-अलग रहेंगे। स्टेडियम एक वर्ष में बनकर तैयार हो जायेगा। पूरा कैम्पस जीआई सीट से कवर्ड रहेगा।