मुरादाबाद : एसएसपी ने 23 पुलिस उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र बदले

Share

11HREG467 मुरादाबाद : एसएसपी ने 23 पुलिस उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र बदले

– वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पीरगैब चौकी प्रभारी राजवेंद्र कौर को दी रामगंगा विहार पुलिस चौकी की कमान

मुरादाबाद, 11 सितम्बर (हि.स.)। मुरादाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने सोमवार रात्रि में 23 पुलिस उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। मुगलपुरा थाना क्षेत्र की पुलिस पीरगैब चौकी प्रभारी राजवेंद्र कौर को सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में रामगंगा विहार पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया है। दरोगा जीत सिंह को पुलिस लाइन से कोतवाली क्षेत्र की कंजरी सराय का चौकी की कमान सौंपी है।

दरोगा अरफान अली को भी पुलिस लाइन से स्थानांतरित कर मुगलपुरा थाना क्षेत्र में पीरगैब चौकी का प्रभारी बनाया है। दरोगा भूपेंद्र सिंह को पुलिस लाइन से बरबालान चौकी, हरेंद्र सिंह को कोतवाली से स्थानांतरित कर नागफनी थाना क्षेत्र की तहसील स्कूल की चैकी, सुरेंद्र सिंह को भी पुलिस लाइन से मूंढापांडे थाना क्षेत्र की रौंडा-झौंडा चौकी, मोहित कुमार को थाना भगतपुर की चौकी मानपुर से स्थानांतरित कर पीतल बस्ती चौकी, सोमपाल को सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की चौकी फकीरपुरा से थाना कटघर की चैकी मकबरा का प्रभारी बनाया है। दरोगा कृष्ण कुमार को गुलाबबाड़ी चौकी से हटाकर असालतपुरा चौकी, कृष्णपाल को कोतवाली क्षेत्र में मंडी चौक पुलिस चौकी से हटाकर सिविल लाइंस थाने की फकीरपुरा चौकी, विजेंद्र राठी को भोजपुर थाना क्षेत्र की पुलिस चैकी सिरसवा दोराहा से स्थानांतरित कर सिविल लाइंस थाने की रेल चौकी की जिम्मेदारी सौंपी हैं।