अशोकनगर: आदिवासियों के समर्थन में विधायक जयवर्धन सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने घेरा एसपी दफ्तर

Share

11HREG327 अशोकनगर: आदिवासियों के समर्थन में विधायक जयवर्धन सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने घेरा एसपी दफ्तर

अशोकनगर,11 सितम्बर (हि.स.)। पूर्व मंत्री एवं राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह के नेतृत्व में आदिवासी समुदाय और कांग्रेसियों ने एसपी कार्यालय का घेराव किया है।

राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह सोमवार को यहां पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आगमन की तैयारियों के संदर्भ में आये हुए थे। इस अवसर पर जिले के ईसागढ़ क्षेत्र अंतर्गत आदिवासी समुदाय को प्रताडि़त किए जाने के विरोध में बढ़ी संख्या में अदिवासियों के साथ वह शगुन गार्डन से पैदल मार्च करते हुए एसपी कार्यालय पहुंचे।

दरअसल, एक दिन पूर्व जिले के ईसागढ़ के आकलोन गांव में बीजेपी बहिष्कार का एक बैनर लगाया गया था। जिस पर लिखा गया था कि कृपया हमारे गांव आकलोन में प्रवेश न करें। इसके साथ ही आदिवासियों की जमीनों पर भाजपा नेताओं द्वारा कब्जे किए जाने के लिए उल्लेख किया गया था। उक्त बैनर को बाद में फाड़त हुए आदिवासी समुदाय के लोगों को पुलिस द्वारा बंदी बना लिया गया था।

उक्त मामले उक्त मामले को लेकर राधौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह एसपी अमन सिंह राठौड़ से मिले और लिखित शिकायत दर्ज कराई। विधायक जयवर्धन सिंह ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि अपना हक मांगने के लिए आदिवासियों के द्वारा एक पोस्टर लगाया गया था, जिसे पुलिस द्वारा फाड़ कर मासूम आदिवासी को थाने ले जाया गया। आरोप लगाते हुए कहा गया कि ईसागढ़ के भाजपा नेता शिवचरण जाटव द्वारा आदिवासियों की जमीन पर कब्जा किया गया है, जिस पर पहले से अपराध दर्ज हैं।

विधायक जयवर्धन सिंह का कहना था कि दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की जाए और आदिवासियों को उनकी जमीनों के हक प्रदान किए जाएं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में आदिवासी और कांग्रेसी मौजूद रहे, जिनके द्वारा नारेबाजी की जाती रही। तत्पश्चात विधायक जयवर्धन सिंह तहसील परिसर में अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे पटवारियों के बीच पहुंचें। इस अवसर पर चंदेरी विधायक गोपाल सिंह चौहान, कोलारस विधायक वीरेन्द्र सिंह रघुवंशी एवं यादवेन्द्र सिंह यादव मौजूद थे।