11HREG304 छात्रों ने किया जेल का भ्रूमण, बंदियों से मुलाकात कर जानी जेल की कार्यप्रणाली
फिरोजाबाद, 11 सितम्बर (हि.स.)। जीआईसी नारखी के छात्र-छात्राओं ने सोमवार को जिला कारागार का भ्रमण किया। इस दौरान बच्चों को जेल की कार्यप्रणाली, बंदियों से मुलाकात एवं कौशल विकास मिशन योजना एवं बंदियों के जेल से रिहा होने पर अपराध न करने आदि के बारे में बताया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देशन में एसपीसी कार्यक्रम के अन्तर्गत जेलर आनंद सिंह एवं क्षेत्राधिकारी सिरसागंज प्रवीण कुमार तिवारी के नेतृत्व में जीआईसी नारखी के बच्चों को जिला कारागार का भ्रमण कराया गया। जिसमें सभी बच्चों को जेल की कार्य प्रणाली, बंदियों से मुलाकात, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही कौशल विकास मिशन योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ ही बंदियों के जेल से रिहा होने पर अपराध न करने आदि के बारे में भी बताया गया है। बच्चों ने जेल में घूम कर बदियों के बारे में भी जानकारी हासिल की। इस दौरान स्कूल के शिक्षक आदि मौजूद रहे।