सीडीओ को निरीक्षण में अनुपस्थित मिले ग्राम पंचायत सचिव निलंबित करने के आदेश

Share

11HCRI14 सीडीओ को निरीक्षण में अनुपस्थित मिले ग्राम पंचायत सचिव निलंबित करने के आदेश

मुरादाबाद, 11 सितम्बर (हि.स.)। मुरादाबाद के जिला पंचायत राज अधिकारी अभय कुमार यादव ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव ने बीते दिवस छजलैट विकास खंड के ग्राम मोहम्मदपुर का निरीक्षण किया था। सूचना के बावजूद वहां ग्राम पंचायत सचिव सुरेंद्र मौके पर नहीं पहुंचा पूछने पर उसने अपनी माँ का स्वास्थ्य खराब होने और उनके साथ अस्पताल में होने की बात कही थी। इसकी तुरंत जांच कराई गई तो उसकी यह बात झूठ निकली और वह घर पर मिला। जिसे गंभीरता से लेते हुए उसके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है। डीपीआरओ ने बताया कि इसके अलावा सोनकपुर और मंगपुरा के पंचायत सचिव को भी नोटिस जारी किया गया है। इन दोनों सचिवों पर कूड़ा प्रबंधन के लिए बनाए गए केंद्र के अक्सर बंद रखने का आरोप है।