कायस्थ पाठशाला चुनाव में संयुक्त विपक्ष से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी बने डॉ सुशील सिन्हा

Share

10HREG251 कायस्थ पाठशाला चुनाव में संयुक्त विपक्ष से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी बने डॉ सुशील सिन्हा

प्रयागराज, 10 सितम्बर (हि.स.)। मुंशी राम प्रसाद की बगिया मुट्ठीगंज में कुमार नारायण पूर्व महामंत्री कायस्थ पाठशाला के संयोजन में आगामी चुनाव के संदर्भ में न्यासियों की एक विशाल जनसभा हुई। जिसमें डॉ सुशील कुमार सिन्हा को संयुक्त विपक्ष का अध्यक्ष पद प्रत्याशी बनाने की घोषणा की गई।

मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष टीपी सिंह ने लोगों से आह्वान किया अब अगर आप नहीं समझे तो भविष्य में ट्रस्ट हाथ से निकल जाएगा। मैंने ट्रस्ट को समृद्ध करने के लिए बहुत काम किए हैं, जो आपके सामने है। मैंने मुंशी काली प्रसाद की पत्नी सुशीला देवी के नाम से फैशन डिजाइनिंग का एक कोर्स शुरू किया था, जिसे वर्तमान प्रबंध तंत्र ने बंद कर दिया। अब आप लोगों से आह्वान है कि जो नोटिस भेजी जा रही है, उसका जवाब आप लोग दें, मुझे भी निष्कासित किया गया है। मैं उसकी लड़ाई स्वयं लड़ा रहा हूं।

कुमार नारायण ने पूरे चुनाव की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि पूर्व में जो हम लोग अलग-अलग चुनाव लड़े थे अब इस चुनाव को मिलकर कंधे से कंधा मिलाकर डॉ सुशील सिन्हा के रूप में जीतने का काम करेंगे। उन्होंने कहा हम सब किसी भी कीमत पर एक हैं और एक रहेंगे। जो आज डॉ सुशील को नोटिस पर नोटिस भेजी जा रही है वह उनकी हताशा का परिचायक है।

डॉ सुशील सिन्हा ने कहा कि यदि मैं अध्यक्ष कायस्थ पाठशाला चुना गया तो मैं वहां का पानी तक नहीं पियूंगा और पूरी ईमानदारी और निष्ठा से वरिष्ठ जनों के सहयोग से न्यास का संचालन कर उसे गति दूंगा। उन्होंने कहा कि जितनी संख्या में यहां लोग मौजूद हैं, अगर उन्होंने अपने प्रयास और समर्थन की भावना से यह चुनाव लड़ाया, तो यह चुनाव बहुत आसानी से जीता जा सकता है।

अध्यक्षता कर रहे हैं जीपी श्रीवास्तव ने कहा कि समाज में आने वाले समय में बच्चों के भविष्य के लिए हमें लड़ाई लड़नी पड़ेगी। उनके दमनकारी क्रियाकलापों का उचित जवाब दिया जाएगा। आभा मधुर ने सवाल उठाया कि कुलभास्कर डिग्री कॉलेज के कैंपस में जो मस्जिद बन रही है वह किसके शह में बन रही है, तथा कायस्थों की उपेक्षा को लेकर उन्होंने बहुत सारे ज्वलंत मुद्दे उठाए।

संचालन दिलीप श्रीवास्तव एडवोकेट, महामंत्री चित्रगुप्त वंशज सभा ने किया। आए हुए सभी न्यासियों का स्वागत अखिलेश श्रीवास्तव, विधायक प्रतिनिधि डॉ केपी श्रीवास्तव ने किया। बैठक में डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव, डॉ बीपी सागर, वरिष्ठ कामरेड कृपाशंकर श्रीवास्तव, रतन खरे, निशित वर्मा, भानु प्रताप सिंह, गोपी कृष्णा श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, रामू दादा, नील सरुर, अरुण चकिया, पूर्व पार्षद सुनीता श्रीवास्तव, कार्यकारिणी सदस्य संजय श्रीवास्तव, अनीता श्रीवास्तव, गोविंद खर, दिलीप श्रीवास्तव दीपू आदि लोग मौजूद रहे।