10HREG302 हमारे ऋषि मुनियों ने त्याग, तपस्या के बल पर राष्ट्र की प्रगति के मार्ग बनाए : गणेश केसरवानी
–केसरवानी समाज ने महर्षि कश्यप मुनि का प्राकट्योत्सव पर्व मनाया
प्रयागराज, 10 सितम्बर (हि.स.)। हमारे ऋषि मुनियों ने त्याग तपस्या के बल पर राष्ट्र की प्रगति के लिए मार्ग बनाए। इसलिए वैश्य समाज को अपने आदर्श पुरुषों के बताए मार्ग पर चलने से ही देश और समाज की उत्तरोत्तर प्रगति हो पाएगी।
यह बातें महापौर गणेश केसरवानी ने रविवार को चौक स्थित केसर विद्यापीठ इण्टर कॉलेज में महर्षि कश्यप मुनि के प्रकटोत्सव अवसर पर सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों ने हजारों वर्ष पूर्व जिन आदर्शों और मूल्यों की स्थापना प्रतिवादित किया वो आज भी उतने ही प्रासंगिक है। जीवन पथ पर सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय की अवधारणा से हम समाज को विकासोन्मुख बना सकते हैं और हमारा वैश्य समाज सेवा के बल पर सभी समाज के लिए प्रेरणा बने।
केसरवानी शिक्षा समिति एवं नगर केसरवानी वैश्य सभा, प्रयागराज के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन महापौर ने कश्यप मुनि के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारम्भ किया। विशिष्ट अतिथि सिरसा टाउन के चेयरमैन लखन लाल केसरी ने समाज के स्थापित उच्च मापदंडों को अंगीकार करने की प्रेरणा प्रदान करने की अपील की। प्रदेश अध्यक्ष तीर्थराज गुप्ता एवं दारानगर की चेयरमैन रागिनी केसरवानी ने उपस्थित बंधुओं को कश्यप मुनि को स्मरण करने के लिए साधुवाद प्रदान किया।
समारोह में केसरवानी शिक्षा समिति के अध्यक्ष शिवकुमार वैश्य कार्यक्रम के संयोजक सतीश चन्द्र केसरवानी ने अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि समाज को आज के परिप्रेक्ष्य में एकजुट होने की आवश्कता है। नगर केसरवानी वैश्य सभा के अध्यक्ष राजेंद्र केसरवानी एवं महामंत्री गोपाल केसरवानी ने आए अतिथियों का माल्यार्पण व शॉल ओढा़कर सम्मानित किया।
समारोह में मुख्य रूप से विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता, विनोद केसरवानी एडवोकेट, विजय वैश्य, रमेश चंद्र केसरवानी, राजेश केसरवानी, सुरेश चंद्र केसरवानी, भूपेन्द्र नाथ गुप्ता, जय कृष्ण केसरवानी, कन्हैया लाल गुप्ता, पार्षद नीरज गुप्ता, पार्षद रिया केसरवानी, दिनेश चंद्र केसरवानी, सुनील केसरवानी (पापू कटरा), नगर महिला सभा की अध्यक्षा अर्चना केसरवानी, महामंत्री कल्पना गुप्ता, मधु केसरवानी आदि हजारों महिलाए एवं पुरुषों ने आयोजित सामूहिक दाल-बाटी का आनंद लिया। संचालन प्रमिल केसरवानी ने धन्यवाद ज्ञापित ओपी गुप्ता ने किया।